Saturday, March 14, 2020

YouTube Videos Par Views Kaise Badhaye? YouTube Channel Fast Grow कैसे करें?

नमस्कार, दोस्तो.! YouTube Videos Par Views Kaise Badhaye? YouTube Channel Fast Grow कैसे करें? ये सवाल बहुत कॉमन हो गया हैं और हर कोई इसका उपाय जानना चाहता हैं। अब अगर आपका एक YouTube Channel है तो जहीर सी बात है कि आप चाहेंगे कि आपका चैनल जल्दी से ग्रो करें।

यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म हैं, पर Internet के इस बढ़ते रफ्तार ने इसको और फैला दिया हैं और साथ ही लोगो के टैलेंट को और बढ़ावा मिला हैं।

जिन लोगो के पास टैलेंट हैं यानी अगर कोई किसी भी स्पेसिफिक चीज में अच्छा हैं तो वो उसको दुसरो तक यूट्यूब के माध्यम से आसानी से पहुचा पा रहा हैं।

इसके साथ ही अगर हम अपने इंडिया की बात करें तो जब से Jio आया है तब से लोग और ज्यादा YouTube पर काम कर रहे हैं (ये अच्छी बात हैं) पर साथ ही जितना ही इस पर Channels बन रहे हैं उतना ही चैलेन्ज और कंपीटिशन बढ़ता जा रहा है।


हम सब जानते है कि किसी भी नए चैनल को Grow करने के लिए वीडियो पर व्यूज आना बेहद ही जरूरी हैं ताकि लोग उस वीडियो को देखे और चैनल के साथ जुड़ सके, पर यह इतना आसान भी नही होता हैं।

घबराइए मत आसान तो नही है पर नामुमकिन भी नही हैं अगर आप अपने Channel को जल्दी से Grow करना चाहते हैं, तो बस आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना पड़ेगा ताकि आप हर बात सही ढंग से समझ सकें। तो चलिए जानते है कि अपना YouTube Channel जल्दी Grow कैसे करें, YouTube Videos पर Views कैसे बढ़ाए?

कई लोग YouTube पर चैनल बना लेने के बाद भी अपने चैनल को जल्दी आगे नही बढ़ा पाते हैं, वो बहुत मेहनत करते है Origional कंटेंट भी डालते हैं फिर भी उनकी मेहनत सही रूप में नही मिल पाता हैं।

ऐसा दो ही सूरतों में होता है एक तो जब आप अपने चैनल पर Fake इनफार्मेशन को शेयर करते हैं और दूसरा आप सब कुछ ध्यान तो रखते हैं पर जो एक Video को डालने के साथ काम करना होता है वो आप सही ढंग से नही करते हैं।

मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हु क्योंकि YouTube पर एक जैसे Videos कई लोग यानी बहुत से YouTube Creators डालते हैं, ऐसे में आपका वीडियो कौन देखेगा उनमें से जिनके यूट्यूब चैनल आप से पहले वाले हैं, उनके पास एक अच्छा YouTube फैमिली है यानी उसके पहले से ही सब्सक्राइबर्स हैं।

तो ऐसे में आप कही न कही पीछे छूट जाते हैं और आगे ग्रोथ होती भी है तो बहुत धीरे-धीरे ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आप से इसके बारे में ही बताया हैं कि.

Youtube Channel बनाना तो आसान है लेकिन इस पर Views बढ़ाना उतना ही कठिन है। अपनी Youtube Channel पर Views बढ़ाने के लिए आपको कुछ तरीकों को अपनाना होगा। जिससे आप Youtube Channel पर Views को बढ़ा पाएँगे। YouTube Videos Par Views Kaise Badhaye?

Share Your Videos On Social Media Sites –

सबसे पहले अगर आपका एक बिल्कुल फ्रेश चैनल है तो आपको Social Sites पर ध्यान देना होगा, मतलब यह कि आजकल सोशल मीडिया का जवाना है जिसमे हर कोई इस पर ही ज्यादा एक्टिव रहता हैं, तो अगर आप अपने कंटेंट को सही जगह तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप इस पर अपने वीडियोस को शेयर कर सकते हैं।

और यह करना ऐसे है कि आपको बस अपने Catagory के हिसाब से Facebook, WhatsApp, Twitter पर पेज लाइक और फॉलो करके शेयर करना है। जिसकी मदद से आप अपने वीडियो पर व्यूज पा सकते हैं।

इतना ही नही अगर आपका वीडियो व्यूवर्स को पसंद आया तो वो उसको अपने सोशल प्रोफाइल पर शेयर करेंगे। क्योंकि हम सब जानते है की हर कोई सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। साथ ही साथ हो सकता है की आपका वो वीडियो लोगो मे वायरल भी हो जाए।

Keep Active With Your Subscribers And Reply Comments –

आपके Viewers द्वारा किये गए Comment या पूछे गए सवाल का जवाब जरूर दे, ताकि उनको लगे कि आप उनका ध्यान रखते हैं, जरूरी नही की हर सवाल का जवाब दिया जाए पर अगर उनसे जुड़े रहेंगे तो इस से आपका ही फ़ायदा होगा।

साथ ही आपके जो Subscribers हैं उनसे जुड़े रहे क्योंकि कई बार वो आपको Mail कर सकते हैं, या किसी भी तरह की एक्टिविटी के जरिये उनसे जुड़े रहने की कोशिश करें।

Make A Blog For Your YouTube Channel –

आपने कई बड़े YouTubers को देखा होगा की वो अपने YouTube चैनल के साथ-साथ उसके लिए एक ब्लॉग भी बना लेते हैं, जिस से उनको बहुत फायदा होता हैं।

Blog बनाने का फ़ायदा यह है कि अगर कोई Google Search के ज़रिए कुछ सर्च करता है और आपने उस पर Video या फिर कोई पोस्ट लिख रखा है तो वो डायरेक्ट आपके साइट पर चला जाएगा।

इस से एक तो आपके उस Video पर Views मिल जाएगा और दूसरा वो आपके वेबसाइट पर भी जाएगा। जिस पर आप अपने Google Adsense का Ad लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

Choose Best Tags For YouTube Your Videos –

YouTube के वीडियो को यूट्यूब सर्च के पहले नंबर पर लाने के लिए एक अच्छा Tag (Keywords), अच्छा का मतलब है कि अगर आपने किसी स्मार्टफोन का रिव्यु दिया है अपने वीडियो में तो आप उस से जुड़े सभी टैग्स का उपयोग करें।

जैसे – उस स्मार्टफोन का ब्रांड, उसका मॉडल नंबर और आपने उसके बारे में क्या बताया हैंजिस से आपका वो वीडियो सर्च में भी आये और यूट्यूब बोट्स भी आपके वीडियो के बारे में समझ पाए।

वैसे भी आप अगर आपने कभी अपने वीडियो से जुड़े Tags के बजाए किसी दूसरे टैग्स का उपयोग करेंगे तो हो सकता है आपको YouTube की तरफ से YouTube Community Strike मिल जाए। इसलिए टैग्स का उपयोग ध्यान से करें और सही करें।

Rename Your Video File –

वीडियो को Rename जरूर करें, रीनेम करने से आपके वीडियो को बहुत फ़ायदा होगा, चूंकि हम जानते है कि यूट्यूब पर सर्च में आने के लिए वीडियो का Title ही होता हैं पर उस से पहले आपके बनाये गए वीडियो का नाम भी बहुत इम्पोर्टेन्ट होता हैं।

Video को अपलोड करने से पहले Rename करने से आपका वीडियो बहुत जल्दी रैंकिंग में आता हैं, कुछ लोग जल्दी बाजी में अपने Video को Rename नही करते हैं जिस से वीडियो सर्च फ्रेंडली नही हो पाता है इसलिए अपने वीडियो को अपलोड करने से पहले Rename जरूर करें।

YouTube Channel जल्दी Grow कैसे करें?

अभी तक आपने समझा की YouTube Videos Par Views Kaise Badhaye? अब दोस्तों आगे मैं आप सभी को कुछ Tips देने वाला हु, जिस से आप अपने Channel को जल्दी Grow करने में मदद मिलेगी, यानी आप अपने चैनल को जल्दी फेमस बना पाएंगे, पर इतना ध्यान रहे मैं सिर्फ आपको Tips दे रहा हु करना आपको हैं।

Quality Content Upload करें –

Quality, हर व्यूअर यही देखता हैं और वो चाहता है कि उसको आपके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में उनके मुताबिक Content मिले। हर कोई अब कुछ नया चाहता हैं, वो चाहते है कि जो सब कर रहे हैं उस से थोड़ा हटकर कही मिले तो वो काम आप कर सकते हैं।

Regular Videos Upload करे –

रेगुलर का मतलब है कि अपने यूट्यूब पर हर रोज वीडियो को अपलोड करें हो सके तो रोजाना दो वीडियोस डाले जिस से आपके चैनल पर व्यूवर्स आए, जिस से एक तो आपका चैनल जल्दी ग्रो करेगा साथ ही Views के साथ जल्दी सब्सक्राइबर्स भी बढेंगे।

Basic Tips For Growing YouTube Channel (हिंदी में) –

YouTube Videos Par Views Kaise Badhaye? YouTube Channel Fast Grow कैसे करें?
ऊपर बताई गई बाते अगर आप सही से फॉलो करेंगे तो यक़ीनन आपको फ़ायदा जरूर होगा, साथ ही अगर आप चैंनल को जल्दी आगे बढ़ना चाहते है और चाहते है कि YouTube के सर्च में पहले नंबर पर आपके वीडियोस आये और साथ ही गूगल सर्च में भी आपके वीडियोस दिखे तो नीचे बताई गई Tips को जरूर फॉलो करे।

YouTube Keyword Research And Optimization –

Google की तरह ही यूट्यूब के लिए भी आपको अपने Keywords को ऑप्टिमाइज़ करना पड़ता हैं जैसे वीडियो को टाइटल और Discription। यह बहुत जरूरी होता है कि आप इसमें अपने टाइटिल के मुताबिक Description में भी अपने सभी केवर्डस को यूज़ करें ताकि आपके वीडियो Google सर्च और यूट्यूब सर्च में आ सके।

Video Thumbnail –

लोगो के Attraction का ज्यादा अट्रैक्शन का वजह वीडियो का Thumbnail ही बनता हैं क्योंकि व्यूवर्स हमेशा सथंबनेल देख कर ही वीडियो पर क्लिक करते हैं। इसलिए हमेशा थंबनेल Attractive ही रखें।

लेकिन कुछ लोग इसका गलत फ़ायदा भी उठाते हैं वो नपमे वीडियो में बताते कुछ और है और Thumbnail पर कुछ और ही लगा देते हैं जिस क्लिक्स तो मिल जाता है पर व्यूवर नाराज हो कर जाता हैं, ऐसे में वीडियो पर Watch Time नही मिल पाता हैं और लोग पसंद भी नही करते हैं।

Make Videos On Trending And Searchable Topics –

हमेशा आपको Trending topics पर वीडियो बनाने की कोशिश करना चाहिए क्योंकि लोग उस समय उस से Related ही YouTube पर Search करते हैं। जिसकी वजह से अगर आप उस समय से जुड़ी अपने टॉपिक के मुताबिक आप किसी ट्रेंडिंग न्यूज़ पर वीडियो बनाते हैं तो ज्यादा व्यूव मिलने के चान्सेस हैं।

Write Smart Description And Use Card & End Screen –

Title एंड Thumbnail के साथ-साथ Description का भी जरूर ध्यान रखें, जहां YouTube और Google आपके टाइटल और डिस्क्रिप्शन से ही आपके वीडियो को पहचान पाते हैं, वैसे तो आप यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में 5,000 Words का उपयोग कर सकते हैं।


वही Google के Rich Snippets में केवल 157 वर्ड्स ही दिखता हैं, अगर आप अपने डिस्क्रिप्शन को अच्छे से और अपने वीडियो के अकॉर्डिंग लिखते हैं तो इस से यूट्यूब और गूगल सर्च में आपका वीडियो जल्दी आ सकता हैं।

Card & End Screen की बात करे तो यह भी बहुत फायदेमंद होता है, यह फ़ीचर आपके वीडियो के Last में सेट करने पर दिखता हैं जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल के वीडियोस पर ज्यादा Views पा सकते हैं।

जिसमे यह Card और End Screen आपके सभी वीडियो के लास्ट में दिखेगा जिसमे आप चाहे तो चैनल सब्सक्राइब करने के लिए लगा सकते है या वीडियो लाइक करने के लिए भी सेट कर सकते हैं।

Final Words –

YouTube Videos Par Views Kaise Badhaye? ये सवाल Google से लेकर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता हैं, और आज के पोस्ट में हमने इस से जुड़ी ही कुछ Tips को जाना जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो कर सकते हैं।

आपको बस इन Tips को फॉलो करना हैं। Tips मैंने बताया है मेहनत और काम आपको करना हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी बाते हैं जिसका आपको ध्यान जरूर रखना चाहिए, यानी कि अपने कंटेंट को और अच्छा और Origional बनाएं।

Friday, March 13, 2020

अज़ब गजब रोचक तथ्य

क्या आपको पता है अगर आपकी उम्र 24 साल है तो आप अपनी जिंदिगी के लगभग 8 साल नींद में गुजार चुके हो। थोड़ा अजीब लग रहा है ना? Actually थोड़ा नही, पूरा ही अजीब लग रहा है। लेकिन क्या करे सच तो सच होता है।
तो आज के इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको ऐसे ही 101 अजब-गजब तथ्य के बारे में बताने जा रहा हु, आशा करता हु आपको जरूर पसंद आएगा

 अज़ब गजब रोचक तथ्य।

(1 से 25 तक)
1. भारत में आज भी सिर्फ 7% लोग ही Income Tax भरते है।
2. अगर आप अमेरिका के सारे 50 राज्यों के नाम अंग्रेजी में लिखते हैं तो आप सभी अक्षरों के प्रयोग कर लेंगे शिवाय “Q” के।
3. चाइना में भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती है जाती है।
4. चाइना में एक व्यक्ति को 12 साल की सजा इसलिए सुनाई गई क्योंकि उसने आखरी चाइनीस बाघ को मारकर खा लिया था।
5. ऑस्ट्रेलिया में हर साल लोग साँपों से ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा काटे जाने से मारे जाते है।
6. कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं।
7. एक समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है।
8. आइसलैंड में कुत्ता पालना कानूनन अपराध है।
9. एक इंसान 1 साल में लगभग 4 महीना सोता है। क्योंकि दिन में 8 घंटे सोना जरुरी होता है।
10. लगभग हर मनुष्य को सोने के लिए 8 से 10 मिनट का वक्त लगता है।
11. क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे, ज्यादातर इंसान अपनी जिंदगी के 1 साल इधर उधर रखी चीजों को ढूंढने में ही बिता देता है।
12. इंसान अपनी आंखें खुली रख कर कभी छींक नहीं सकता।
👉😂यह बात जानने के बाद आप कभी जबरदस्ती अपनी आंखें खुले रखकर छींकने की कोशिश मत कीजिएगा, क्योंकि इससे आपकी आंखों की मोतिया बाहर निकल कर गिर सकती है। हँसिये मत, यह सच है।😂👈
13. जब भी आप छींकते हैं तो आप की दिल की धड़कन 1 miliscond के लिए बंद हो जाती है, इसीलिए तो कहते हैं bless you.
14. आपका दिमाग और आपका मन दोनों हैं अलग-अलग चीजें हैं। आपका मन दिमाग के किस हिस्से पर है इस बात का पता अभी तक वैज्ञानिक नहीं लगा पाये।
15. हमारा दिल तब से ही काम करना शुरू कर देता है जब हम अपनी मां की पेट में सिर्फ 4 हफ्ते के ही होते हैं।
16. छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है।
17. तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है।
18. मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है।
19. एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है।
20. मनुष्य अपने सपने में सिर्फ उन्हीं चेहरों चेहरों को देख पाता है जिसे वह असली जिंदगी में कभी ना कभी देखा हुआ है।
21. आपको क्या लगता है सिर्फ इंसान ही सपने देखते हैं जी नहीं इंसानों की तरह जानवर भी सपने देख सकते हैं।
22. और तो और अंधे लोग भी सपने देखते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि वो हमारी तरह सपने में कुछ देख नहीं पाते बस उन्हें सुनाई देते है।
23. संन 1977 में हवाई जहाज के इतिहास का सबसे बड़ा दुर्घटना हुआ था।
24. उँगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।
25. TYPEWRITER सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है।

Thursday, March 12, 2020

Whatsapp: new updates, all interesting facts about whatsapp

Amazing Whatsapp Facts in Hindi (व्हाट्सएप्प की रोचक जानकारी) : व्हाट्सएप्प क्या है? आज के डेट में यह बात किसी से पूछने की जरुरत नहीं है। क्यों की इन्टरनेट इस्तमाल करने वाला हर एक यूज़र whatsapp messaging app के बारे में अच्छे से जानता है। लेकिन क्या आपको पता है, व्हाट्सएप्प के जनक कौन है? व्हाट्सएप भारत में कब आया? वर्तमान में व्हाट्सएप के सीईओ कौन है?

वैसे तो WhatsApp हमारे बीच काफी सालों से मौजूद है। लेकिन इस एप को 2009 में yahoo company के दो employees द्वारा बनाया गया था। आपको यह बात जानकर और भी आश्चर्य होगा की, ये वही employees है। जिन्हें Facebook ने interview लेने के बाद, उन्हें reject कर दिया गया था।

WhatsApp के ये दोनों founders Brian Acton और Jan Koum है। इन्होंने एक Russian coder की मदद से whatsapp app को refine किया और इसमें बेहतर features ऐड किए। उसके बाद लोगो ने भी इस messaging app को दुसरे की तुलना में काफी ज्यादा पसंद करने लगे। उसके बाद तो सभी को पता ही है, कैसे यह whatsapp app download होने का सारे रिकॉर्ड तोड़ डाला।
हम आपके लिए ऐसे और भी कई whatsapp ke bare me rochak jankari लेकर आये है। जिन्हें जानने के बाद आपको उन बातों पर यकींन कर पाना मुश्किल हो होगा। तो चलिए बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं, व्हाट्सएप्प की रोचक जानकारी हिंदी में, whatsapp ki rochak jankari hindi me.

व्हाट्सएप्प एप की रोचक जानकारी हिंदी में

यह बात तो सभी को पता है की, WhatsApp एक ऐसा free messaging app है। जिसकी सहायता से कोई भी यूज़र internet की मदद से, किसी को भी फ्री में message send कर सकता है। मैसेज सेंड करने के साथ साथ आप इस एप द्वारा photos, document, voice messages और video call जैसे बहुत सारे फीचर का भी फ़ायदा फ्री में उठा सकते है।

ऐसे में आपके दिमाग में यह ख्याल जरुर आ रहा होगा की, आख़िर यह व्हाप्सप्प Messenger एप दुसरे बाकि messaging एप की तुलना में बेहतर कैसे है। दरासल इसमें end-to-end encryption होती है। जिसके कारण आपके messages, photo और videos को कोई दूसरा व्यक्ति देख नहीं सकता है।

इसलिए यह दुसरे बाकि एप्स की तुलना में ज्यादा बेस्ट और secure है। इन्ही सब जानदार features के कारण ही, आज भी WhatsApp popular बना हुवा है। अगर आपने अभी तक WhatsApp डाउनलोड नहीं किया है। तो आप WhatsApp की साईट पर जाकर, वहां दिए गए Android, iPhone, Windows Phone और Windows Computer के लिंक पर क्लिक करके whatsapp app download कर सकते है।
Image result for whatsapp

व्हाट्सएप्प का इतिहास (History of Whatsapp App in hindi)

इस एप के बनने के पीछे की कहानी काफी रोमांचक है। दरासल यह कहानी वहाँ से सुरु होती है। जब दो दोस्तों ने यह सोचकर अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी की, क्यों न कोई अपना काम शुरू किया जाए। लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाया, तो दोनों ने फ़िर से दोबारा नौकरी ज्वाइन भी कर ली। लेकिन कहते है न “जहाँ चाह वहाँ राह” होती है। ठीक उसी तरह इन दोनों ने भी कुछ अलग करने की अपनी उम्मीदे नहीं छोड़ी।
वैसे तो whatsapp के ये दोनो founder Brian Acton और Jan Koum ने मिलकर, इस app को 2009 में ही बना लिया था। लेकिन उन्हें लगा की इस एप में अभी भी काफी improvement करना बाकि है। जिसके कारण उन्होंने इस एप को मार्केट में लाना सही नहीं समझा। उसके बाद इन्होंने एक russian coder के मदद से इस एप में काफ़ी सारे improvement किए। जिसके कारण WhatsApp एक user friendly messaging app बन गया।

उसके बाद जब उन्होंने इस एप को मार्केट में लांच किया। तो देखते ही देखते उनका यह एप काफी लोकप्रिय होने लगा। मार्केट में उनके इस एप की कीमत अरबों डॉलर में पहुच गई। उसके बाद क्या हुवा यह आप सभी जानते ही है। जिस facebook कंपनी ने उन्हें अपने यहाँ काम देने से मना कर दिया था। बाद में उन्होंने ने ही इस लोकप्रिय whatsapp app को खरीदने का प्रस्ताव भेजना पड़ा। हम सभी के लिए इनकी कहानी बहुत ही प्रेरनादायी है।
ऐसे में अब आपको Jan Koum और Brian Acton के बारे में और भी कुछ जानने का जरुर मन कर रहा होगा। तो चलिए सबसे पहले हमलोग इन दोनों लोगो के जीवन के बारे में कुछ जान लेते है।

Jan Koum का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में हुवा था। इनका जन्म 1976 में युक्रेन के एक छोटे से गाँव में हुआ था। इनके पिता एक construction company में काम करते थे। जो की school और hospitals बनाती थी। तो वहीँ इनकी माता गृहिणी थी। Koum ने सन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी से Maths और computer science की पढाई पूरी की थी।

ठीक उसी तरह Brian Acton का बचपन central florida में गुजरा था। उसके बाद उन्होंने 1994 में stanford university से computer science में graduation की Degree हासिल की, Degree मिलने के बाद इन्होंने Apple company में बतौर एक software engineer के तौर पर काम किया। उसके बाद 1996 में उन्होंने Yahoo कंपनी को join कर लिया।
लेकिन WhatsApp बनाने का सबसे पहले ख्याल Jan Koum को आया था। दरासल यह ख़याल उन्हें एक movie देखते वक्त आया था। तब उन्हें ऐसा लगा की, क्यूँ न एक ऐसी एप बनाई जाए। जिससे की अपने दोस्तों को किसी भी फिल्म के बारे में निशुल्क message भेजा जा सके।

उसके बाद इन्होंने अपना यह आईडिया अपने दोस्त Brian Acton को बताया। जिसे सुनने के बाद Brian Acton को यह idea practical नहीं लगा। लेकिन बाद में उन्होंने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई और फिर क्या था दोनों दोस्तों ने मिलकर यह app बना डाला। चलिए अब फाइनली वाट्सएप एप से जुड़े 28 रोचक तथ्य के बारे में जान लेते है।

Amazing Whatsapp Facts in Hindi

1. Whatsapp का use 53 भाषाओँ में किया जा रहा है। इनमें से कुछ भाषाओँ का नाम है – हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तमिल आदि.

2. सोशल मीडिया पर 27% लोग Selfies केवल व्हाट्सएप्प के लिए खीचते है।

3. सबसे पुराना फोन Nokia N95 है। जिसमें Whatsapp अभी भी चलता है।

4. Android स्टोर पर सबसे ज्यादा download होने वाली apps में Whatsapp का 5वां स्थान है।

5. वाट्सएप पर 700,000,000 photo हर रोज शेयर की जाती है।

6. आपको यह जान कर हैरानी होगी की, व्हाट्सप्प की कीमत NASA के एक साल के बजट से भी ज्यादा है। जो की तक़रीबन 17 बिलियन है।

7. Whtasapp ने अपना Web Client जनवरी 2015 में लांच किया था।

8. Whtasapp पर औसतन एक यूजर 1000 मैसेज हर महीने भेजता है।

9. Nokia Series 40 के फोन में वट्सऐप चलाई गई। जो की वह स्मार्टफोन नहीं है।

10. इंडिया में ही व्हाट्सप्प के सबसे ज्यादा यूजर है। जो की तक़रीबन 200 million user के करीब है।

11. व्हाट्सप्प पर 200,000,000 Audio हर रोज शेयर की जाती है।

12. 2008 में WhatsApp के founder Jan Koum को फेसबुक ने जॉब देने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में Facebook ने ही WhatsApp को खरीदा।

13. WhatsApp के फाउंडर john koum और ब्रायन एक्टन दोनों दोस्त पहली बार Yahoo के ऑफिस में मिले थे।

14. जनवरी 2012 मे ios app store ने WhatsApp एप को बिना बताए ही remove कर दिया गया था। लेकिन 4 दिन बाद फिर से वापस जोड़ दिया गया था।

15. जितनी तेज़ी से WhatsApp ने यूज़र बनाए है। आज तक के इतिहास में इतने तेज़ी से किसी भी app ने user नहीं बनाए हैं।

16. Whatsapp और Skype जैसी सेवाओं के कारण, दुनियाभ़र की दूरसंचार कंपनियों को $386 बिलियन का नुकसान उठाना पड़ा हैं।

17. Whatsapp इस्तमाल करने वाला एक यूजर हर रोज़ औसतन 23 बार व्हाट्सएप्प एप को ओपन करके देखता है।

18. April 2015 में Whatsapp के 800,000,000 users थे।

19. Whtasapp अब Desktop के लिए भी उपलब्ध है। वैसे क्या आप जानते है – डेस्कटॉप पर एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट कैसे चलाये?

20. Whtasapp का एक यूज़र एक सप्ताह में तक़रीबन 195 मिनट्स तक Whatsapp का इस्तेमाल करता है।

21. Whatsapp पर हर रोज 100,000,000 Video शेयर की जाती है।

22. आपको यह जानकर हैरानी होगी की, Whatsapp पर हर रोज 10,00,000 से भी ज्यादा लोग जुड़ रहे है।

23. वैसे तो सभी को पता है की, फेसबुक ने व्हाट्सप्प को 19 बिलियन में खरीद लिया है। लेकिन क्या आप जानते है की, Facebook से पहले Google ने 10 बिलियन का ऑफर दिया था।

24. WhatsApp का नाम इसके फाउंडर के द्वारा इसलिए रखा गया था क्योंकि है Whats up जैसा साउंड करता है जिसका मतलब होता है क्या चल रहा है।

25. August 2014 में Whatsapp Android Smart Watches के लिए लांच किया गया था।

26. अगर आपको ऐसा लगता है की, किसी ने आपके contact नंबर को Whatsapp पर ब्लॉक कर दिया है। तो आप उस यूज़र को अपने किसी भी एक ग्रुप में एड करें। अगर उसने आपको block किया होगा, तो यह नहीं हो पाएगा।

27. WhatsApp किसी भी कंपनी का advertise नहीं करता है। क्योंकि यह no ads policy पर काम करता है।

28. व्हाट्सएप्प पर active monthly users की संख्या 100 करोड़ के लगभग हैं। जो की facebook messenger से भी ज्यादा हैं।

 हमें आप लोगों पर पूरा विश्वास है की आपको ये सभी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। 

Wednesday, March 11, 2020

कोशिश : सर्वश्रेष्ठ निजी कहानी

एक दिन, मैं और मेरे दो दोस्त सिटी बस में थे। यह एक गर्म मौसम था।
सिटी बस एक स्टॉप पर खड़ी और उतार रही यात्री को उठा रही थी।
हम सभी अपने स्मार्टफोन में थे।
Image result for koshish

यहीं मेरा ध्यान मेरे सामने वाली सीट पर बैठे आदमी पर गया। यह जॉय था जो मेरे मुँह में आंगन में आ गया था। क्योंकि यह कोई और नहीं बल्कि "घी अश्लोक वर्मा" था। एक "अश्लोक वर्मा" जो पहली बार चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा में भारत भर में आए थे।

मुझे उसके बारे में पता था, इसलिए मैं बिना समय बिताए उसके बगल वाली खाली सीट पर चला गया।

इतना उदार और धीमा मैंने कहा "सर , क्या मैं यहां बैठ सकता हूं ?"

कुछ मुस्कुराओ और कहो "हाँ , बेशक , बैठ जाओ"

मैं बैठ गया और कहा "सर , क्या आप अशोक वर्मा हैं ? सर , मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं"

उसने हँसते हुए कहा "हाँ! मैं अशोक वर्मा हूँ"

मैंने कहना जारी रखा, "सर , आप मेरे आदर्श हैं। मैंने आपके बारे में बहुत कुछ सुना है कि आपने एक चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे तैयार किया और आप पहले भारत क्यों आए , यहाँ तक कि एक परीक्षा में भी जहाँ से उत्तीर्ण होना मुश्किल है।"
See Latest movies on movierulz
वह उस ध्यान से मेरी बात सुन रहा था। और जरूरत पड़ने पर अपना सिर हिलाकर मुस्कुराते हुए।

मेरी बात जारी रही , " सर , मैं आपकी तरह पूरे भारत में आना चाहता था , लेकिन मैं किस्मत में नहीं था"

उसने मुझे रोका और कहा "मैं किस्मत में नहीं था ?"

मैंने कहा "अब मैंने एक चार्टर्ड एकाउंटेंट की स्थापना की है!"

उन्होंने तुरंत कहा, "क्यों ?"

" मैंने लगातार तीन परीक्षाओं में दाखिला लिया। इसलिए मैंने छोड़ दिया और अब बी। कॉम चालू है।"

कंडक्टर ने कहा, "चलो , आओ आर्यस!"

वह खड़े हो गए और हंसे और कहा कि वह अब तक नहीं भूले हैं, " क्या आपने तीन बार दायर किया है ? आप जानते हैं कि जब मैं पहली बार भारत आया था तो मैंने नौ बार दायर किया था।"

इस तरह का भाषण मेरे सामने आया और मैंने कुछ कहा। और उस वाक्य के कारण, मैं वर्तमान में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट तैयार कर रहा हूँ।